01. उपराष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम कितनी उम्र होनी चाहिए? - 35 वर्ष
उपराष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम योगता :
• भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार राष्ट्रपति बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए
• वह भारत का नागरिक हो
• वह 35 की आयु पूरी कर चूका हो
• वह किसी लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए
• वह राज्यसभा का सदस्य होना चाहिए
• उपराष्ट्रपति के निर्वाचन भाग लेते - लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य
02. मिस यूनिवर्स 2022 विजेता का नाम बताएं?
उत्तर- आर बोनी गेब्रिएल (USA)
मिस यूनिवर्स से जुड़े कुछ पॉइंट -
• मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को अमेरिका की 'मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन' आयोजित करवाती है जिसका हेडक्वारर्टर न्युर्याक में है
• मिस यूनिवर्स की शुरुआत 28 जून 1952 को हुई थी
• मिस यूनिवर्स की पहली विजेता 1952 में फिनलैंड की अर्मी कूसेला थी
• मिस यूनिवर्स वर्ष 2021 का खिताब भारत की 'हरनाज संधु' ने जीता था
• R बोनी गेब्रिएल वर्तमान में अपनी खुद की स्थायी कपड़ों की ब्रांड, 'R Bonney Nola' की सीईओ हैं।
03. ‘ASEAN’ किस देश को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार करने पर सहमत हुआ है?
उत्तर- पूर्वी तिमोर को
ASEAN
• Association of South East Asian Nation
• Headquarters: Jakarta, Indonesia
• Founded: 8 August 1967, Bangkok, Thailand
ASEAN CA
• ASEAN का विस्तृत रूप 'Association of South East Asian Nation' होता है
• ASEAN इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल का दूसरा संस्करण 'नई दिल्ली' में आयोजित किया है
04. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी? - 28 दिसंबर 1885
INC :
• Indian National Congress (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
• Headquarters: New Delhi
• Founder: ए ओ ह्युम (एलन ऑक्टेवियन ह्यूम)
• Founder: 28 दिसंबर 1885
• Newspaper: Congress Sandesh (कांग्रेस संदेश)
05. किसने 1884 ई. 'इंडियन नेशनल यूनियन' संगठन की स्थापना की थी? - ए.ओ. ह्यूम
• हरमिट ऑफ शिमला ए.ओ. ह्यूम को कहा जाता है
• भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक ए.ओ. ह्यूम ने किया था
• ए ओ ह्युम का पूरा नाम - एलन ऑक्टेवियन ह्यूम
06. कांग्रेस का पहला अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था? - बंबई (मुंबई)
कांग्रेस का पहला अधिवेशन :
• कांग्रेस का पहला अधिवेशन 1885 में हुआ था
• कांग्रेस का पहला अधिवेशन बंबई (मुंबई) में हुआ था
• कांग्रेस का पहला अधिवेशन के पहले सत्र में 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया
• कांग्रेस का पहला अधिवेश 1885 में व्योमेश चंद्र बनर्जी ने भी भाग लिया था
07. Raja Ramanna Center for Advanced Technology कहाँ स्थित है? - Indore (Madhya Pradesh)
Raja Ramanna Centre for Advanced Technology (राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र) :
• Founded: 19 February 1984, India
• Headquarters: Indore (Madhya Pradesh)
08. ईमेल के पहले भाग को क्या कहते हैं? - यूजरनेम
ईमेल (Email) :
• ईमेल को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है: मेल सर्वर और शीर्ष-स्तरीय डोमेन
• ईमेल के पहले भाग को यूजरनेम (उपयोगकर्ता का नाम) कहते हैं
• ईमेल एड्रेस का अंतिम भाग डोमेन होता है
• Email का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है
• ईमेल का जनक रे टॉमलिंसन है
• Email की खोज 1971 में हुई
No comments:
Post a Comment